NHAI 2024-25 तक बनाएगा लगभग 10,000 किलोमीटर डिजिटल राजमार्ग

NHAI 2024-25 तक बनाएगा लगभग 10,000 किलोमीटर डिजिटल राजमार्ग

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वित्त वर्ष 2024-25 तक देशभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का लगभग 10,000 किलोमीटर का ढांचा विकसित करने के लिए काम कर रहा है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया, एनएचएआई के पूर्ण स्वामित्व वाली विशेष इकाई राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ओएफसी ढांचा विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ एकीकृत उपयोग गलियारे विकसित करते हुए डिजिटल राजमार्ग नेटवर्क बनाएगी। 

बयान के अनुसार, परीक्षण के तौर पर डिजिटल राजमार्ग विकास के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगभग 1,367 किलोमीटर और हैदराबाद-बेंगलुरु गलियारे पर 512 किलोमीटर को चिह्नित किया गया है। बयान में कहा गया कि देशभर में दूरस्थ स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराते हुए ओएफसी नेटवर्क 5जी और 6जी जैसी नई पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकियां सुगम करेगा। दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया गया है। इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए तीन मीटर का गलियारा बनाया गया है। क्षेत्र में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने में यह बहुत जरूरी साबित होगा। 

ये भी पढे़ं- प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत बढ़ी 

 

 

ताजा समाचार

UP: NHM कर्मियों के लिए लागू हुई इस योजना का मिलने लगा लाभ, 4 लोगों को मिले 30-30 लाख रुपये
कानपुर में नातिन से नाना ने की गंदी हरकत: छुट्टियां बिताने महाराष्ट्र से ननिहाल आई थी, शर्मसार होकर लौटी 9 वर्षीय पीड़िता
बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
High Court: कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को रोकने के मामले में हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा...
बदायूं: पोस्टमार्टम में टूटी मिलीं विमला शर्मा की पसलियां, बेटों और बहुओं पर हत्या का आरोप
पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक