बाजपुर: झोपड़ी में लगी आग, गेहूं व साइकिलें जली
बाजपुर, अमृत विचार। ग्राम खमरिया में अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें हजारों रुपये का गेहूं, साइकिल आदि जलकर रख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
मंगलवार रात्रि ग्राम खमरिया में मदन सिंह पुत्र केवल सिंह की गोशाला में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद गोशाला के बाहर बंधे मवेशी रंभाने लगे, जिससे परिजनों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों की नींद खुल गई।
लोगों ने बाहर बंधे मवेशियों को खोलकर दूर करने के साथ ही बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंदर रखे दो क्विंटल गेहूं व दो साइकिलें तथा अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान गोपाल सिंह डोगरा ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। घटना की सूचना राजस्व विभाग की टीम को दे दी गई है। ग्राम प्रधान ने स्थानीय प्रशासन से अग्निकांड पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।