BJP के साथ शुरू करना चाहता हूं राजनीति गतिविधियां: मुकुल रॉय
नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिला के तृणमूल विधायक मुकुल रॉय ने अपहरण के आरोपों को दरकिनार करते हुए बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से मिलने के लिए आए हैं और वह अपनी राजनीति गतिविधि भगवा पार्टी के साथ शुरू करना चाहते हैं। एक नीजि टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यहां कहा कि वह तीन बार कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब पूरी तरह से फीट हैं।
ये भी पढ़ें - OPS और RTH को कामयाब करके रहूंगा, कोई रोक नहीं सकता: अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी पंचायतत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस का ‘हिस्सा’ नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथ में देश सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि उनकी टेलीफोन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई और आने वाले दिनों में निजी तौर पर वह उनसे मुलाकात करेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बात करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। तृणमूल के खिलाफ भी लड़ना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि वह हमेशा भाजपा के साथ थे और उनका पुत्रा सुभ्रांशु जल्द की भाजपा के साथ जुड़ेगा, जो इस समय तृणमूल कांग्रेस में हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी थी और उन्होंने उनके राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पुत्र ने दो थानों में उनके के लापता होने की शिकायत दर्ज इसलिए करायी है क्योंकि उन्होंने दिल्ली आने से पहले इसके बारे में अपने परिवार को जानकारी नहीं दी थी।
ये भी पढ़ें - गया: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विषाक्त भोजन करने से 12 से अधिक छात्रा बीमार