लखनऊ : बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने किया नामांकन, साथ में पूर्व डिप्टी सीएम समेत मौजूद रहे कई बड़े नेता और समर्थक
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने आज अपना नामांकर दाखिल कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
दरअसल, इस बार के नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा से टिकट पाने वाले कई लोग प्रयास कर रहे थे,लेकिन 25 साल से भी अधिक समय से बीजेपी के लिए काम कर रहीं सुषमा पर पार्टी ने भरोसा जताया। वहीं मौजूदा मेयर संयुक्ता भाटिया को इस बार निकट नहीं मिल सका है।
बताया जा रहा है कि आज यानी 17 अप्रैल को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। वहीं प्रयागराज में हुये अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे, आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था। अंदर मीडिया को भी जाने की मनाही थी।
यह भी पढ़ें : सीतापुर : किसान की गिरकर मौत, ट्रैक्टर बनवाने आया था शहर