रामपुर: चार साल के मासूम समेत छह कोरोना संक्रमित

रामपुर: चार साल के मासूम समेत छह कोरोना संक्रमित

रामपुर, अमृत विचार। जनपद में रविवार को छह और नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें चार पुरुष, दो महिलाएं शामिल हैं। जनपद में अब तक 26 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 15 संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज 15 है।

जनपद में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गति से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में मेघानगला, राधा रोड, गांधी समाधि, बिलासपुर गेट नई बस्ती, सिहारी मिलक के चार साल के मासूम कोरोना संक्रमित पाई गई है। जबकि संक्रमितों में तीन शहर के लोग शामिल है।

नोडल अधिकारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि 426 लोगों की जांचों में से 414  लोगों ने आरटीपीसीआर की जांच में संक्रमित नहीं मिली है। जनपद में अब तक 15006 संक्रमित मिल चुके हैं।  संक्रमण से बचने के लिए लोगों को बचने की काफी जरूरत हैं।

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में हर माह युवाओं को देंगे 3000 और महिलाओं को 2000 रुपए : राहुल गांधी