प्रयागराज : अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस ने रविवार को तीनों हमलावरों सनी सिंह,अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी को अदालत के समक्ष पेश किया था। जिसके बाद अदालत ने तीनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जिस समय पुलिस ने तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। उस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। जिससे कोई भी आरोपितों तक न पहुंच सके। मीडिया को भी कोर्ट से दूर रखा गया है।
इन तीनों आरोपितों ने पुलिस के सामने अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। उसके बाद पिस्टल फेंक कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया था। इतना ही नहीं इन तीनों आरोपितों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी, जानें पार्टी ने किस पर जताया भरोसा