लखनऊ : डॉ. राजेश हर्षवर्धन को सेवा शिखर सम्मान से किया गया सम्मानित
लखनऊ, अमृत विचार। अंगदान को लेकर आम जन मानस को जागरुक करने और चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये अभिनव योगदानों के लिए एसजीपीजीआई स्थित अस्पताल प्रशासन के प्रमुख डॉ. राजेश हर्षवर्धन को सेवा शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. राजेश हर्षवर्धन को यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने प्रदान किया है। इससे पहले भी चिकित्सा और अंगदान के क्षेत्र में किये गये कार्यों को लेकर डॉ. राजेश हर्षवर्धन को सम्मानित किया जा चुका है।
दरअसल, शनिवार को खुशी फाउंडेशन और दिशा एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से गोमती नगर स्थित बुध्धा शोध संस्थान के सभागार में सेवा शिखर सम्मान समारोह- 2023 आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन की असल पूँजी होती है, जिसकी सुविधा मुहैया कराने में यह संस्थाएं जुटी हैं, जो कि सराहनीय है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सम्मानित लोगों की जिम्मेदारी अब और बढ़ जाती है कि वह और मनोयोग से अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें : Ateeq-Ashraf Murder Case: अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा...