गोंडा: एलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात

एसपी ने पूरी रात किया गश्त, बजते रहे पुलिस वाहनों के हूटर

गोंडा: एलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात

अमृत विचार, गोंडा। प्रयागराज में मेडिकल चेकअप कराने ले जाते समय अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलों के पुलिस व प्रशासन को सतत निरीक्षण कर हर पहलू पर बारीकी से नजर रखने का कार्य किया जा रहा है। रात 12 बजे बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी आकाश तोमर ने पूरी रात शहर के गली मोहल्लों में फोर्स की तैनाती कर भ्रमण रहने के निर्देश दिए। रात में पूरा शहर सन्नाटे में नजर आया और यहां तक कि रविवार को भी शहर में सन्नाटा दिखा।

WhatsApp Image 2023-04-16 at 13.23.45
नगर में फोर्स के साथ पैदल मार्च करते सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भारी फोर्स के साथ नगर के हर चौराहे व गलियों में भ्रमण करते रहे। एसपी रात ढाई बजे गुरुनानक चौराहा, एकता चौराहा से लेकर फैजाबाद रोड पर गश्त करते रहे। दोहरे हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें।  सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

WhatsApp Image 2023-04-16 at 13.23.45d
रात में गश्त करते एसपी व उनके हमराही

वहीं जिले में डीएम और एसपी ने सभी एसडीएम, सीओ को पैदल मार्च के निर्देश दिए हैं। सभी थानाध्यक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही पैनी नजर रखी जा रही है। रविवार को नगर क्षेत्र के मिश्रित आबादी क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पैदल गस्त व भ्रमण किया गया। सतर्कता की दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी नगर व सिटी मजिस्ट्रेट ने राजकीय पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तुओं  की चेकिंग भी की।


ये भी पढ़ें:- अयोध्या: दावेदारों से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों में ऊहापोह की स्थिति