लखनऊ : अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या, सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज मेडिकल कालेज के बाहर शनिवार रात एक दुस्साहिक वारदात में पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिये ले जाये जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और उसके बाद डीजीपी को तत्काल प्रयागराज जाने के निर्देश दिये गये हैं।
सूत्रों की माने तो पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे अतीक और अशरफ को नियमित जांच के लिये मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था। पुलिस की जीप से उतरते ही दो से तीन की संख्या में आए हमलावरों ने अतीक के सिर में नजदीक से गोली मार दी थी, उसके बाद अशरफ को भी गोली मार दी गई। दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
गौरतलब हो कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : Murder of Atiq-Ashraf: अतीक और अशरफ की हत्या पर अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- UP में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है