बरेली: रेडियोबायोलाॅजी की अत्याधुनिक तकनीक की दी जानकारी

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में हुई कार्यशाला, 20 मेडिकल कॉलेजों के पीजी विद्यार्थियों ने लिया भाग

बरेली: रेडियोबायोलाॅजी की अत्याधुनिक तकनीक की दी जानकारी

बरेली, अमृत विचार : इंडियन कालेज आफ रेडिएशन ओंकोलाजी (आईसीआरओ) और एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ओंकोलाजिस्ट आफ इंडिया (एआरओआई) की एकेडमिक विंग ने एसआरएमएस मेडिकल कालेज में शनिवार को रेडियोबायोलाॅजी पर कार्यशाला की। जिसमें उत्तर भारत के सात राज्यों में संचालित 20 मेडिकल कालेजों के ओंकोलाजी के पीजी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: खूब हुई मनमानी अब ऐप पर लगानी होगी हाजिरी

एसोसिएशन आफ रेडिएशन ओंकोलाजिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मनोज गुप्ता ने रेडियोबायोलॉजी से संबंधित आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। कहा कि जिस तेजी से कैंसर बढ़ रहा है उतनी तेजी से मरीजों के इलाज के लिए हमको भी आगे बढ़ना होगा। संसाधन जुटाने होंगे तभी भविष्य में कैंसर के मरीजों का उपचार संभव हो सकेगा। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में ओंकोलाजी में पीजी कोर्स उपलब्ध है।

एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक देवमूर्ति ने कहा कि 10 वर्ष से एसआरएमएस मेडिकल कालेज में उपचार कराने वाले हजारों मरीज कैंसर को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट के एचओडी कैंसर विशेषज्ञ डा. पियूष कुमार, प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, डा. अरविंद चौहान, डा. पवन मेहरोत्रा, डा. राशिका सचान आदि मौजूद रहे। संचालन डा. आयुष गर्ग ने किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: दुष्कर्म का आरोपी दरोगा कोर्ट में नहीं हुआ हाजिर, 2022 से  चल रहा है फरार