बरेली: फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने की फीस वापसी की मांग
बरेली, अमृत विचार। बरेली में पीलीभीत बाइपास पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र की बन्नूवालनगर कॉलोनी में संचालित फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के भंडाफोड़ के बाद वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट संचालकों की गिरफ्तारी के बाद आज तमाम छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट पर एकजुट हुए। जहां फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, वहीं अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं द्वारा जमा कराई गई पूरी फीस समेत अन्य खर्च वापसी और फर्जीवाड़ा करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूवालनगर कॉलोनी में संचालित फर्जी इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में करीब 500 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिन्हें बेहतर भविष्य का प्रलोभन देकर पहले प्रवेश दिया गया। जिसके बाद धीरे-धीरे करके उनसे मोटी रकम ऐंठ ली गई। लेकिन परीक्षा के नाम पर इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट हमेशा ही टालता रहा।
वहीं तमाम लोगों को बिना प्रवेश और पढ़ाई किए ही मोटी रकम पर फर्जी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा थमा कर रुपये ऐंठ लिए गए। धीरे धीरे इस संस्थान के फर्जी होने की जानकारी का खुलासा होने के बाद यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए, वहीं उसके डायरेक्टर विनोद यादव जो अपने नाम के आए डॉक्टर लिखता था, उसके बाद इससे संबंधित कोई डिग्री भी नहीं पाई गई। इसके बाद गुरुवार को फर्जी शिक्षण संस्थान संचालित करने वाले डायरेक्टर विनोद यादव और प्रिंसिपल जगदीश चंद्रा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं आज कलेक्ट्रेट पर एकजुट हुए तमाम छात्र-छात्राओं ने फर्जी इंस्टीट्यूट में जमा कराई गई फीस, रूम रेंट समेत तमाम खर्चे वापस दिलाने के साथ ही किसी अन्य इस्टीट्यूट पढ़ाई पूरा कराने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से फर्जी इंस्टीट्यूट संचालन को लेकर छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- Fatehpur Atiq Ahmed Connection : पुलिस ने खंगाला अतीक कब-कब फतेहपुर आया, घरों की खिड़की से झांकते रहे लोग