Fatehpur Atiq Ahmed Connection : पुलिस ने खंगाला अतीक कब-कब फतेहपुर आया, घरों की खिड़की से झांकते रहे लोग

Encounter of Atiq's son Asad फतेहपुर में अतीक का कनेक्शन खोजने में जुटी पुलिस।

Fatehpur Atiq Ahmed Connection : पुलिस ने खंगाला अतीक कब-कब फतेहपुर आया, घरों की खिड़की से झांकते रहे लोग

Encounter of Atiq's son Asad फतेहपुर में अतीक अहमद का कनेक्शन खोजने में पुलिस जुट गई। गुरुवार की देर रात पुलिस ने दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर लोगों से पूछताछ की। इस दौरान खौफजदा लोग घरों की खिड़कियों से झांकते रहे।

फतेहपुर, अमृत विचार। Encounter of Atiq's son Asad माफिया डॉन अतीक अहमद गैंग का कनेक्शन तलाशने के लिए सदर कोतवाली पुलिस गुरुवार की रात शहर के आधा दर्जन मोहल्लों में करीब करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों पर लिस्ट लेकर पहुंची। पुलिस ने लिस्ट के आधार पर उनके घरों में पूछताछ की और कई लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली भी बुलाया। लेकिन पूरे मामले में पुलिस को कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले।

जिससे कि दावा कर सके कि शहर में अतीक गैंग का कलेक्शन मिला है। पुलिस की इस कार्रवाई से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हड़कंप मचा रहा। देर रात लोग एक दूसरे की खुशामद पहुंचते रहे और रमजान के महीने में ख़ौफ़ जदा भी दिखे।

Fatehpur Atiq Ahmed Connection News

पिछले कई दिनों से प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर शहर के लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यह चर्चाएं उस समय पुख्ता हो गई जब शहर कोतवाली पुलिस डेढ़ सेक्शन पीएसी व भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में अचानक पहुंच गई। देर शाम से ही पुलिस उन नामों को खोजने में जुट गई जो अतीक के नजदीकी हो सकते थे।

ऐसे नामों के बारे में मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की गई उनके घरों की कुंडिया भी खटखटाई गयी और बुलाकर पूछा गया। पुलिस ने इस बात की भी तस्दीक कि आखिर कहां किसकी शादी समारोह में और कब-कब अतीक अहमद फतेहपुर में आया। किसके पास रुका। इसके साथ ही उसके बेटों का किससे संपर्क रहा, भाई अशरफ का कहां कहां आना जाना था, कहीं पर भी पुलिस को ऐसे सबूत नही मिल पाए।

सपा नेता हाजी रजा हाजी रफ़ी, राहत अज्जन वज्जन सहित कई लोग पुलिस के निशाने पर रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने इनके बारे में काफी गहनता के साथ जांच पड़ताल की। सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने पनी सैदबाड़ा, कसोडा, जैदुन्न, सहित आधा दर्जन मोहल्लों में छापेमारी की।

अभी तक पुलिस को शहर क्षेत्र में कोई भी अतीक का कनेक्शन नहीं मिला था। पहले जो खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव में जो कनेक्शन मिले थे, उसके पुख्ता सबूत हैं। उनमें उनके घरों को भी गिराया गया है। इसके साथ ही विधिक कार्रवाई भी की गई है। फिलहाल भी पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।- राजेश कुमार सिंह एसपी फतेहपुर

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed : प्रयागराज में Umesh Pal पर गोलियां बरसाकर Kanpur आया था असद, मददगारों ने पहुँचाया था दिल्ली

ये भी पढ़ें- Asad Gulam Encounter: Kanpur में भी मिट्टी में मिलाए जाएंगे अतीक के गुर्गे, शरणदाताओं की खैर नहीं, जानें- कनेक्शन

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Son Asad Encounter : अतीक-असद की संपत्ति पता कर रही पुलिस, गुर्गों का पता करने के लिए खुफिया टीम सक्रिय

ये भी पढ़ें- Atiq Kanpur Connection: अतीक अहमद ने टिकट होने पर जाजमऊ से ली थी धमाकेदार एंट्री, अखिलेश यादव ने बैरंग लौटाया था