Asad Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर कंगना ने की सीएम योगी तारीफ, ट्वीट हुआ वायरल

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने ट्वीट कर सीएम योगी की तरीफ की है। कंगना का यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है। कंगना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए योगी को अपना भाई बताया है।
कंगना रनौत ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया। मेरे भैया योगी आदित्यनाथ जैसा कोई नहीं। साथ ही खुशी और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी लगाए। कंगना रनौत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें योगी आदित्यनाथ विधानसभा में उमेश पाल के आरोपियों को मिट्टी में मिलाने की बात कहते हैं।
No one like my Bhaiya @myogiadityanath … 🥰🙏 https://t.co/ntzDgeXawu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 13, 2023
कंगना ने कहा है कि उनके भाई जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है। जाहिर है कि कंगना कई मौकों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ कर चुकी हैं। योगी जब पिछले साल दोबारा सीएम बने थे तो कंगना ने उन्हें पर्सनली मिल कर बधाई दी थी।
बता दें कि गुरुवार को हुए इस एनकाउंटर को लेकर पूरे देश में यूपी पुलिस और असद का एनकाउंटर ट्रेंड कर रहा है। असद वो शख्स था जिसने दो निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। कल यानी 13 अप्रैल को यूपी पुलिस ने उसे झांसी से मार गिराया। उसके एनकाउंटर की खबर के बाद से ही हर जगह इसकी चर्चा होने लगी। कुछ लोग इसे यूपी सरकार की कामयाबी बता रहे हैं। इसी बीच कंगना ने भी योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी है।
यह भी पढ़ें:-Asad Encounter: असद को बाप की मिट्टी भी नहीं होगी नसीब, मां शाइस्ता कर सकती है सरेंडर!