प्रयागराज: कोर्ट में सरेंडर कर सकती है शाइस्ता परवीन, UP की अदालतों में बढ़ाई गई सुरक्षा 

प्रयागराज: कोर्ट में सरेंडर कर सकती है शाइस्ता परवीन, UP की अदालतों में बढ़ाई गई सुरक्षा 

प्रयागराज, अमृत विचार। अपने बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल हत्याकांड में बतौर साजिशकर्ता आरोपी बनाई गई शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि गुरूवार को झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पारीछा डैम के पास यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया है। दोनों उमेश पाल शूटआउट में शामिल थे और इन पर 5-5 लाख का ईनाम घोषित था। उमेश पाल हत्याकांड में असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर ईनाम घोषित है। जबकि शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का ईनाम है। 

सूत्रों के अनुसार आज कोर्ट में पेशी के दौरान जब अतीक अहमद को अपने बेटे असद की मौत के बारे में पता चला तो वो रो पड़ा। साथ ही उसने बेटे के जनाजे को ले जाने वाली जगह के बारे में भी पूछा। कानून के जानकारों की मानें तो शाइस्ता इसलिए सरेंडर कर रही है ताकि वो बेटे के जनाजे में शरीक हो सके। इसके अलावा उमेश हत्याकांड के अन्य आरोपी भी वकीलों के संपर्क में बताये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से वो आत्मसमर्पण कर सकते हैं।      

ये भी पढ़ें - Atiq Ahmed Son Asad Encounter: सपा-बसपा ने उठाये असद और गुलाम एनकाउंटर पर सवाल, केशव मौर्य ने एसटीएफ की थपथपाई पीठ

ताजा समाचार