Encounter of Atiq's son Asad : कोर्ट में फफक कर रोया अतीक, उमेश पाल की मां ने कहा - यही अंजाम चाहिए 

Encounter of Atiq's son Asad : कोर्ट में फफक कर रोया अतीक, उमेश पाल की मां ने कहा - यही अंजाम चाहिए 

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने मार गिराया है। प्रयागराज कोर्ट में मौजूद अतीक अहमद तक जब ये सूचना पहुँची तो वो कोर्टरूम में ही फफक-फफक कर रो पड़ा। 

इस कार्रवाई से उमेश पाल की मां शांति पाल कुछ हद तक संतुष्ट दिखीं। प्रयागराज में उन्होंने कहा कि इस तरह की ही कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और उसके सुरक्षाकर्मियों को हत्यारों ने बीच सड़क पर मार डाला था। न जाने कितनी जिंदगियों को अतीक के परिवार ने उजाड़ दिया। उनका यही अंजाम होना चाहिए। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शांति पाल ने यूपी सरकार की उमेश पाल हत्याकाण्ड को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस केवल छोटे गुर्गों को ही गिरफ्तार कर रही है जबकि अतीक जंगल का शेर है। जब तक वो जिन्दा है मुझे इन्साफ नहीं मिलेगा।    


ये भी पढ़ें -Breaking News - अतीक के बेटे असद का झांसी में हुआ एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी ढेर