काशीपुर: झूले में मुफ्त न घुमाने पर संचालक को पीटा

काशीपुर: झूले में मुफ्त न घुमाने पर संचालक को पीटा

काशीपुर, अमृत विचार। चैती मेले में झूले पर मुफ्त बैठाने से मना करने से गुस्साए दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर झूला संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेला ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उधर मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एएसपी अभय सिंह ने बताया कि थापली चौरास टिहरी गढ़वाल निवासी आयुष मियान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चेती मेले में झूले व सर्कल का टेंडर उसकी फर्म आयुष कंस्ट्रक्शन का है। सात अप्रैल की रात में चैती मेले में दो युवक सुखचैन सिंह और करन सिंह चरखी झूले में फ्री में बैठने की जिद करने लगे।

जिस पर झूला चला रहे पाकबड़ा, मुरादाबाद, यूपी निवासी मोहम्मद उवेश ने उनको मना कर दिया। इस पर दोनों युवकों ने अपने 3-4  साथियों के साथ उवेश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि इस बीच दोनों युवकों ने उसके सिर पर सीधा वार कर दिया।

जिससे उवेश का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका वीडियो भी उनके पास मौजूद है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सुखचैन सिंह, दिनेश, विजय सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरदेव सिंह व बलदेव सिंह निवासीगण केला बनवारी, बन्नाखेड़ा, बाजपुर को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में नेपाली युवक गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद
ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज
Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा