किच्छा में लगा बाला जी का भव्य दरबार, उमड़े श्रद्धालु

किच्छा, अमृत विचार। श्री बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामलीला मंच पर श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार आयोजित किया गया। इस दौरान गायक कलाकारों ने मैं दुनिया छोड़ कर आया बालाजी के मंदिर, मेहंदीपुर में सजा तेरा दरबार, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना आदि भजन सुना कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरी रात सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बालाजी महाराज का गुणगान करते नजर आए।
इससे पूर्व श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। बाहर से आए भजन गायक सुमित कुमार, अमन एवं तरुण ने अंजनी के लाला हमने तुमसे यह अरज लगाई, एक बार आओ जी बालाजी हमारे अंगना, बाबा की मस्ती है आदि भजन सुनाकर समां बांध दिया।
भजनों का सिलसिला पूरी रात चलता रहा और सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिरकत कर बालाजी महाराज के चरणों में नमन कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति को मुख्य यजमान ठुकराल ने दुशाला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी, विवेक दीप सिंह, विकास शर्मा, डॉ. एके गुप्ता, दिनेश भाटिया, ग्यारसी बंसल, रामअवतार अग्रवाल, विकेश सिंघल, विवेक सक्सेना, अनिल अग्रवाल, संजय ठुकराल, विवेक राय, अमित कालरा, हरीश खानवानी, पिंटू गुप्ता, कृष्णा राठौर आदि मौजूद रहे।