गदरपुर: बोले ग्राम प्रहरी मानदेय 2000 हजार नहीं 22000 ₹ मिले तब कहीं घर खर्च चले
.jpg)
गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम प्रहरियों ने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर एक 3 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। उनका कहना है कि मात्र 2000 रुपये मासिक मानदेय में गुजारा नहीं हो पाता है।
सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रहरी तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मानदेय आज बढ़ाओ अभी बढ़ाओ के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार पूजा शर्मा को 3 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।
उन्होंने प्रति माह 22000 वेतन देने, हर माह वेतन सीधे बैंक खाते में भेजने और वर्दी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। उनका कहना था कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए 2000 रुपये में परिवार का पालन-पोषन करना मुश्किल हो गया है। कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रात दिन काम करने वाले ग्राम प्रहरियों के वेतन में वृद्धि की जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र शर्मा, शराफत अली मंसूरी, धर्म सिंह, सुनील कुमार, इलियास, संजय सिंह, भूप सिंह, रामपाल सैनी, राजेश सिंह, कमल सिंह, विनोद सिंह, पंचम सिंह, सुरेश सिंह, यशपाल, रूप दयाल आदि मौजूद थे।