टिहरी गढ़वाल: 3 बच्चों ने मांगी लिफ्ट, आगे जाके वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

टिहरी गढ़वाल: 3 बच्चों ने मांगी लिफ्ट, आगे जाके वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

टिहरी गढ़वाल, अमृत विचार। मामला टिहरी गढ़वाल जिले का है। जहां प्रताप नगर के लंबगावं क्षेत्रांर्गत ग्राम पुजार गावं के समीप एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन संख्या UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था। पुजार गावं पहुंचने से पहले ही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पिकअप वाहन चकनाचूर हो गई और वाहन सवार 3 बच्चों की मौत हो गई। बताया गया है कि ये तीनो बच्चे क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे और रास्ते में पिक‌अप वाहन मिलने पर लिफ्ट लेकर उसमें चढ़ गए थे।

मृतकों की पहचान 11 वर्षीय गौरव पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी, 10 वर्षीय शंकर पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी एवं 14 वर्षीय अखलेश पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी‌ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Murder in Haridwar: पति ने पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार