पाकिस्तान रवाना हुआ एक हजार से अधिक सिख श्रद्धालुओं का जत्था, बैसाखी के कार्यकर्मों में लेंगे भाग

पाकिस्तान रवाना हुआ एक हजार से अधिक सिख श्रद्धालुओं का जत्था, बैसाखी के कार्यकर्मों में लेंगे भाग

पाकिस्तान के लिए रवाना होते हुए सिख श्रद्धालु।

अमृतस। खालसा स्थापना दिवस (बैसाखी) के अवसर पर गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रविवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह भलाईपुर के नेतृत्व में 1052 सिख तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया। 

इस अवसर पर शिरोमणि समिति के सचिव मो. प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि यह जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में खालसा स्थापना दिवस बैसाखी के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान रवाना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जत्था आज गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचेगा, जहां से 10 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा, मंडी चूहरड़काना के दर्शन करने के बाद वापस गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में रुकेगा। जत्था 12 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल पहुंचेंगे, जहां वह 14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

15 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब से तीर्थयात्रियों का जत्था गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब, लाहौर पहुंचेगा, जहां से वे 16 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री रोड़ी साहिब एमनाबाद और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाएंगे। 17 अप्रैल को लाहौर के गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब में रुकने के बाद यह जत्था 18 अप्रैल को भारत लौट आएगा। श्री सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने जत्थे के साथ गुरबानी गुटका साहिब, कंघी, कड़ा, कृपाण, लोइयां, चायपत्ती आदि भेजी है। उन्होंने कहा कि बैसाखी के मुख्य कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में अमृत संचार भी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें :  Israel Syria Conflict : सीरिया से 6 रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने किए जवाबी हमले

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक