गुजरात ATS ने किया अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

गुजरात ATS ने किया अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हथियारों की तस्करी और आपूर्ति में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनके कब्जे से 15 पिस्तौल तथा पांच देसी बंदूक बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें - कांगड़ा बनेगी पर्यटन राजधानी, ब्लूप्रिंट तैयारः CM सुक्खू

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी करने के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की एक टीम ने चार अप्रैल को एक बस अड्डे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चार पिस्तौल और चार कारतूस मिले। उन्होंने कहा कि गुजरात में राजकोट जिले के रहने वाले दोनों व्यक्तियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान चार और लोगों के गिरोह में शामिल होने का पता चला, जिसके बाद एटीएस ने बाकी आरोपियों को सुरेंद्रनगर और राजकोट जिलों से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से 15 पिस्तौल, पांच देसी बंदूकें और 16 कारतूस मिले हैं।"

उन्होंने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन आदि के मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा, "हथियारों की अवैध आपूर्ति में अन्य लोगों की संलिप्तता की विस्तृत जांच की जा रही है।" 

ये भी पढ़ें - हम विश्व मंगल साधना के मौन पुजारी हैं : मोहन भागवत

ताजा समाचार

लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को ‘सबसे बड़ा उपचुनाव’ बताया, भाजपा की हार का भरोसा