खटीमा: ट्रक ने बाइक रौंदी, एक श्रद्धालु की मौत, दूसरा घायल

खटीमा: ट्रक ने बाइक रौंदी, एक श्रद्धालु की मौत, दूसरा घायल

खटीमा, अमृत विचार। यूपी के बाराबंकी क्षेत्र से बाइक से मां पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक को टनकपुर हाइवे पर तिगरी अमाऊं के पास ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत व एक घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम व बारांबकी से परिजन खटीमा पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
 

पुलिस के अनुसार यूपी के जिला बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद, ग्राम गदईपुर निवासी दीपेंद्र कुमार (40) पुत्र सहजराम व उसका भतीजा ललित (30) पुत्र लक्ष्मी सिंह अन्य दो बाइकों में सवार चार श्रद्धालुओं के साथ बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर से मां पूर्णागिरि के दर्शन को निकले। इस बीच रात करीब साढ़े आठ बजे तीनों बाइकों पर श्रद्धालु खटीमा नगर पार कर तिगरी अमाऊं पहुंचे थे कि तभी ट्रक ने एक बाइक को कुचल दिया।

जिसमें सवार दीपेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ललित कुमार घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन खटीमा पहुंच गए हैं। सतवान व ललित ने बताया कि मृतक दीपेंद्र खेती बाड़ी करता है और उसके परिवार में पत्नी बबीता, पुत्री 10 वर्षीय गगन, 5 वर्षीय चाहत है। चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर बाराबंकी को रवाना हो गए।

ताजा समाचार