हल्द्वानी: 123 पद खाली, साक्षात्कार देने पहुंचे सिर्फ 8 चिकित्सक

हल्द्वानी: 123 पद खाली, साक्षात्कार देने पहुंचे सिर्फ 8 चिकित्सक

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए बुधवार को साक्षात्कार हुए। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली 123 पदों पर मात्र 8 चिकित्सकों ने साक्षात्कार दिया।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व संकाय सदस्यों के खाली पदों को भरने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से रिक्तियां निकाली थीं। जिसमें प्रोफेसर के 11, एसोसिएट प्रोफेसर के 43 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 69 पद शामिल थे। बुधवार को विभिन्न शहरों से आए 8 संकाय सदस्यों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया।

इस दौरान जनरल सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर 1 चिकित्सक तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अस्थि रोग विभाग में 2, नाक, कान, गला रोग विभाग में 1, रेडियोलॉजी विभाग में 2 और बायोकैमिस्ट्री विभाग में 2 चिकित्सकों ने साक्षात्कार दिये।

चयन समिति अध्यक्ष व कुलपति डॉ. हेम चंद्रा तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना साक्षात्कार में वर्चुअल शामिल रहे। इधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों की सूची जल्द निदेशालय को भेजी जायेगी। इससे जहां संकाय सदस्यों की कमी दूर होगी, वहीं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।