रुद्रपुर: जग्गा तीन दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर, पैरोल से हुआ था फरार, कार चालक का है हत्यारोपी, होगी गहन पूछताछ

रुद्रपुर, अमृत विचार। कार चालक की हत्या का आरोपी, पैरोल से फरारी और आईएसआई से कथित तौर पर संपर्क रखने के आरोपी जगजीत सिंह जग्गा को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने जग्गा का तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया है। जानकारी के अनुसार, कोपा कृपाली गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह जग्गा पर वर्ष 2018 में कार चालक की हत्या का आरोप लगा था।
इसके बाद वर्ष 2022 में वह बहन की शादी का बहाना बनाकर पैरोल से फरार हो गया था। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी तो उसने झनकईयां में पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसके चलते जिले में जग्गा पर तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके बाद से ही पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी, मगर जग्गा को कोई सुराग नहीं लगा था।
इसी बीच जनवरी 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जग्गा और उसके साथी नौशाद को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था। आरोप था कि जग्गा खालिस्तानी टाइगर फोर्स और आईएसआई से संपर्क में है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में जिला पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद से जिला पुलिस जग्गा से गहन पूछताछ की तैयारी में थी।
दिल्ली की अदालत के आदेश के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस बीते सोमवार को जग्गा को सितारगंज स्थित सेंट्रल जेल लेकर आई थी। बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा में जग्गा को वज्र वाहन से लाया गया और जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए जग्गा का तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया। जिसके बाद पुलिस जग्गा को सितारगंज सेंट्रल जेल लेकर पहुंची, जहां उसे पुलिस को सौंपा जाएगा।
स्पेशल टीम करेगी पूछताछ पुलिस के अनुसार जग्गा से पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस एवं खुफियां एजेंसियों को मिलाकर विशेष जांच दल बनाया गया है। यह टीम आरोपी जग्गा से उसकी फरारी के मददगारों, स्थानीय कनेक्शन व आईएसआई को लेकर सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि पूछताछ में यदि संदिग्धों के नाम सामने आते हैं तो पुलिस उन पर भी शिकंजा कस सकती है।
इस संबंध में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद जग्गा को सितारगंज जेल में रखा गया था। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसके तीन दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड की अनुमति दी है। जग्गा से कई सवालों के जवाब मांगे जाएंगे। यदि उन जवाबों में स्थानीय स्तर पर संदिग्धों की भूमिका सामने आती है तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।