अल्मोड़ाः भारी मात्रा में कार से अवैध गांजे की खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट पुलिस ने कार से 31 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया।
सल्ट पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम सल्ट के नैल कमान तिराहे पर चेकिंग अभियान पर थे। अभियान के दौरान एक कार को रोका गया। कार में सवार एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि कार में सवार दो अन्य लोगों सचिन सक्सेना पुत्र चंद्र प्रकाश सक्सेना निवासी काशीराम योजना आवास हरथला, मुरादाबाद और रघुवर सिंह पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम चिचौन सल्ट को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन कट्टों में भरा 31 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया।
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार अभियुक्तों ने फरार व्यक्ति का नाम मुरादाबाद के काजीपुरा निवासी ज्ञानी बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। उप निरीक्षक सल्ट मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब चार लाख 74 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें- चम्पावतः जिले में शुरू होगा 'स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम, 137 स्कूलों में होगा कार्यक्रम