राइट-टू-हेल्थ कानून के विरोध में जींद में निजी अस्पताल रहे बंद

राइट-टू-हेल्थ कानून के विरोध में जींद में निजी अस्पताल रहे बंद

जींद। राजस्थान सरकार द्वारा लाए जा रहे राइट-टू-हेल्थ(आरटीएच) कानून के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर हरियाणा के जींद जिले में भी मंगलवार को निजी अस्पताल बंद और इनके चिकित्सक हड़ताल पर रहे। निजी अस्पतालों में सभी प्रकार की सेवाएं पूर्णतया ठप रहीं।

ये भी पढ़ें - शशि थरूर का भारत की G20 अध्यक्षता से जुड़े ‘लोकतंत्र की माता’ के नारे को लेकर सरकार पर तंज 

निजी चिकित्सकों ने स्थानीय नेहरू पार्क में धरना देकर विरोध सभा की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार अजय सैनी को ज्ञापन सौंपा।आईएमए ने सोमवार को ही हड़ताल का नोटिस दे दिया था और अस्पतालों के बाहर इस सम्बंध में नोटिस चस्पा कर दिए थे। इसके बावजूद मंगलवार को काफी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज तथा उनके परिजन निजी अस्पतालों में जांच और उपचार के लिए पहुंचे लेकिन अस्पताल बंद मिलने पर इन्हें भारी परेशानी हुई।

वहीं सार्वजनिक अवकाश होने के चलते नागरिक अस्ताल में भी केवल आपात और प्रसव जैसी सेवाएं रहीं। इससे भी आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। आईएमए के जिला प्रधान डाॅ मनोज कुमार और सचिव डाॅ कुलदीप राणा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सकों और अस्पतालों पर बलपूर्वक आरटीएच कानून लाया जा रहा है जो सरकार की चिकित्सकों के प्रति कथित दुर्भावना को दर्शाता है।

डॉक्टर ऋण लेकर अस्पताल बनाता है, कई लोगों को रोजगार देता है और लाखों रुपये खर्च कर आधुनिक उपकरण खरीदता है। इससे निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार करना सम्भव नहीं रह जाता है। इन्होंने राजस्थान सरकार के इस विधेयक को बिल स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने दायित्व को निजी क्षेत्र पर डालने तथा बिना कोई खर्च किये इसे बर्बाद करने के समान बताया।

इन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जब तक इस जनविरोधी कानून को वापस नहीं लेती तब तक आईएमए इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन सरकार इस जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ रही है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस: CM बसवराज बोम्मई

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....