रायबरेली: बसपा के पुराने नारे को दोहराने पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दी तहरीर

रायबरेली, अमृत विचार। सोमवार को रायबरेली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा बसपा के पुराने नारे को दोहराना कुछ लोगों को नागवार गुजरा है। मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर सपा नेता के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने दी गयी तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है।
जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा कहा गया है कि मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्रीराम, जिससे सभी सनातनी समाज को आहत करने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
दरअसल अखिलेश यादव की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा अपने संबोधन के दौरान एक प्रसंग में उन्होंने बसपा के पुराने नारे को दोहराया था। जिसको लेकर बतंगड़ बन गया है। मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है ।कोतवाल संजय त्यागी ने बताया की तहरीर उन्हें नहीं मिली है। फिर भी यदि कोई तहरीर देता है तो विधि विशेषज्ञों की राय लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : बालक के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा