हल्द्वानीः मोह में फंसे नारद, रावण परिवार को मिला वरदान

हल्द्वानीः मोह में फंसे नारद, रावण परिवार को मिला वरदान

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुनर्नवा महिला समिति के तत्वावधान में पहली बार आयोजित महिला रामलीला का मंचन रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन नारद मोह और रावण, कुंभकर्ण व विभीषण को वरदान की लीला हुई। जिसे देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

हीरानगर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित रामलीला का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मातृशक्ति की ओर से बड़े स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए सभी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने रामलीला मंचन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

साथ ही रामलीला के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। इससे पूर्व महिलाओं ने मंगल गीत से रामलीला का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, चंदन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, संध्या डालाकोटी, रेनू अधिकारी, समिति अध्यक्ष लता बोरा, शांति जीना, कल्पना रावत, नरेंद्र सिंह मेहरा, शैलेंद्र सिंह दानू, प्रकाश बिष्ट, कनक चंद सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

ताजा समाचार