Haj Yatra 2023 : प्रदेश में सबसे ज्यादा मुरादाबाद से रवाना होंगे जायरीन
By Bhawna
On
मुरादाबाद, अमृत विचार। हज यात्रा पर जाने के लिए प्रदेश भर से आवेदन पूरे हो गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन अपने जिले से हैं। वहीं हज कमेटी आफ इंडिया की ओर से हज यात्रा के लिए जायरीनों द्वारा पहली किस्त जमा करने की तिथि की घोषणा कर दी हैं।
हज कमेटी आफ इंडिया की ओर से हज यात्रा 2023 के लिए 20 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। इसमें जिले से 2702 लोगों ने आवेदन किया है। सभी आवेदन कमेटी द्वारा स्वीकार कर लिए गए हैं। हज ट्रेनर खुसरो फैसल उर्फ राजा ने बताया कि हज कमेटी की ओर से हज पर जाने वाले आवेदकों की सूची जारी कर दी गई हैं। जिसमें पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन मुरादाबाद से ही आए हैं। इसके अलावा हज कमेटी ने पहली किस्त की अंतिम तिथि भी जारी कर दी हैं।
ये भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड : किसी का सरनेम बदला, तो किसी का जेंडर, 4318 आवेदन निरस्त