अयोध्या: रामनवमी मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं, लेकिन पुलिस रिकार्ड में दर्ज हुई मात्र तीन घटनाएं

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी का ऐतिहासिक चैत्र रामनवमी मेले में 25 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ आने की बात कही जा रही है। मेले के दौरान जन्मोत्सव, रामायण कॉन्क्लेव के अलावा जगह-जगह कथा-प्रवचन का आयोजन हुआ। स्नान-दान के लिए सरयू के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी तो दर्शन-पूजन के लिए मठ-मंदिरों में।
लाखों की भीड़ होने के बावजूद श्रद्धालुओं के साथ हुई चोरी की केवल तीन घटनाएं पुलिस के रिकार्ड में दर्ज हुई है। इसमें से दो घटनाएं राजस्थान से आये श्रद्धालुओं के साथ अयोध्या कोतवाली के लक्ष्मण घाट पर स्नान के दौरान और एक रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित दशरथ महल में दर्शन-पूजन के समय की है।
अयोध्या कोतवाली में राजस्थान पके जिला टौंक स्थित नानेर निवासी श्रद्धालु रामलाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि 29 मार्च की सुबह लगभग 10 बजे वह चार-पांच लोगों के साथ स्नान के लिए लक्ष्मण घाट गए थे। स्नान के बाद वापस लौटे तो बनियान समेत उसकी साइड की जेब में रखा 10 हजार रुपया, आधारकार्ड, भामाशाह कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम, पैन कार्ड आदि गायब मिला।
वहीं यहीं के रहने वाले बजरंग लाल की शिकायत कि 30 मार्च रामनवमी की सुबह 10 बजे वह प्रकाश यादव व जिताराम जाट के साथ लक्ष्मण घाट पर स्नान को जा रहे थे, इसी दौरान एक साधुवेशधारी से बात करने लगे तो पीछे से आये दो लड़के कुर्ता-पायजामा उठा ले गए। पायजामे की जेब में एक लाख 14 हजार रूपये, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन, आधार, बाब का दो एटीएम, एचडीएफसी का एक एटीएम, जरूरी कागजात तथा मोबाईल रखा था।
शिकायत लेकर नयाघाट चौकी पहुंचे तो पुलिस ने गायब मोबाइल नंबर पर फोनकर बात भी की, लेकिन तलाश करने की बात कह टरका दिया। दोनों मामलों में मेला निपटने के बाद केस दर्ज हुआ है। वहीं आरजेबी पुलिस को दी गई शिकायत में पीलीभीत जिले के कोतवाली पूरनपुर स्थित चौक सराफा मार्केट निवासी कल्पना पांडेय का कहना है कि रामनवमी 30 मार्च को वह 12.15 बजे दशरथ महल मंदिर में दर्शन-पूजन करने गई थी, इसी दौरान किसी ने उसका कीमती सैमसंग 5 जी मोबाईल चोरी कर लिया।
खास बात कि रामनवमी को दो लाख और उसके पूर्व एक लाख से ज्यादा ने आरजेबी में दर्शन किया, लेकिन अमानती घर, चैन स्नैचिंग, जेबकतरी आदि की कोई घटना पुलिस रिकार्ड तक नहीं पहुंची, जबकि आम दिनों में भी ऐसी शिकायतें आती रहती हैं। सीओ अयोध्या एसके गौतम का कहना है कि रामनवमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की नकदी और मोबाइल चोरी की तीन शिकायतें आईं, जिनमें संबधित थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। विवेचना कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पुलिस लाइन में एसपी देहात कार्यालय का एसएसपी ने किया उद्घाटन