बरेली: साफ-सफाई देगी संचारी रोगों को मात, दस्तक अभियान शुरू

बरेली, अमृत विचार। संचारी रोगों से बचने के लिए अपनी और आसपास की सफाई बहुत जरूरी है। बारिश के दिनों में जल भराव से मच्छर पनपते हैं और इससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। इससे बचने के लिए साफ-सफाई और जागरूकता बहुत जरूरी है। जनमानस को जागरूक करने के लिए ही संचारी रोग नियंत्रण के साथ दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। यह बातें वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन, सीबीगंज यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली की भी शुरुआत की एवं संचारी रोग नियंत्रण करने के लिए सभी को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि बच्चों को नजर से बचाने के लिए माताएं काला टीका लगाती हैं उसी प्रकार बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरुर करवाएं। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि बीमारी होने से पहले ही बचाव कर लिया जाए तो अच्छा है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। जनता के स्वास्थ्य के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि मच्छरों से डेंगू, जेई, मलेरिया, चिकनगुनिया फैलता है। बचाव के लिए एक तो सामान्य साफ-सफाई, दूसरा नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई जरूरी है। उथले हैंड पंप से पानी नहीं पीना चाहिए। पीने वाले हैंडपंप में पीला निशान लगाया जाता है। पीने के पानी का उपयोग इसी हैंडपंप से करना चाहिए जिससे पानी से होने वाली बीमारियां नहीं होंगी। इसके अलावा पानी को उबालकर ठंडा कर पीना सबसे अच्छा उपाय है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी अर्बन डॉ सी पी सिंह, डीयूसी अकबर हुसैन, डब्ल्यूएचओ से डॉ. कौशिक, यूनिसेफ के मंडल समन्वयक आरिफ हसन, यूनिसेफ के जिला समन्वयक नुरुल निशा उपस्थित रहे। बिथरी चैनपुर सीएचसी में संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएमओ डी आर सिंह और सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित गंगवार मौजूद रहे।
अभिभावकों और छात्रों का भी करेंगे संवेदीकरण
स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से दिमागी बुखार व अन्य वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां, जेई/ एईएस, कालाजार, स्क्रबटाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस रोगों और जल जनित रोगों, लू आदि से बचाव, रोकथाम व उपचार के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से पुस्तकों के वितरण के समय अभिभावकों का भी संवेदीकरण किया जाएगा। स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन आदि के माध्यम से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में बताया जाएगा।
यह बातें रखें ध्यान
- डेंगू, चिकनगुनिया का एडीस मच्छर दिन में काटता है एवं कृत्रिम रूप से इकट्ठा हुए पानी में पनपता है।
- जापानी बुखार एवं फाइलेरिया फैलाने वाला क्यूलेक्स मच्छर रात में काटते हैं और रुके हुए पानी में पनपते हैं।
- मलेरिया फैलाने वाला एनाफिलीज मच्छर शाम से सुबह तक काटता है एवं साफ ठहरे हुए पानी में पनपता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्मैक तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 31 करोड़ अठासी लाख की संपत्ति जब्त