रुद्रपुर: सरकारी जमीन पर ही लगेगी मां अटरिया देवी मेले की दुकानें

एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मेला स्थल पर पहुंचकर जमीन की नाप जोख की

रुद्रपुर: सरकारी जमीन पर ही लगेगी मां अटरिया देवी मेले की दुकानें

विगत दिवस मंदिर कमेटी और ठेकेदार के बीच मुंडन स्थल को लेकर हुआ था विवाद

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिवस शोभायात्रा के बाद मां अटरिया देवी का मेला शुरू हो गया है, लेकिन मंदिर कमेटी और ठेकेदार के बीच मुंडन स्थल को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है। इसी को लेकर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम अटरिया मेला स्थल पहुंची और सरकारी जमीन की नाप जोख की। साथ ही मंदिर कमेटी को सख्त निर्देश दिये कि सरकारी जमीन पर रखे गए समान को जल्द हटाएं अन्यथा नगर निगम की टीम खुद हटाएगी।

विगत दिवस ठेकेदार राजेश नारंग की ओर से एसडीएम को की गयी शिकायत के बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार भुवन चंद भंडारी के नेतृत्व में टीम अटरिया मेला स्थल पर पहुंची। यहां टीम ने सरकारी जमीन की नाप जोख की।

साथ ही कहा कि देर सायं तक सभी दुकानदार सरकारी जमीन पर दुकान खोलने के लिए रखे सामान को हटा लें अन्यथा नगर निगम की टीम खुद दुकानों को हटा देगी। वहीं टीम ने सख्त निर्देश दिये हैं कि दुकानें सरकारी जमीन पर ही लगेंगी। ठेकेदार राजेश नारंग का कहना कि उन्होंने 22.35 लाख रुपये में मेला स्थल का ठेका लिया है। अगर मंदिर कमेटी जगह नहीं देगी तो वह पैसा कहां से लाएंगे।

उन्होंने बताया कि नीलामी के बाद मुंडन स्थल की जो जमीन उनके अधिकार क्षेत्र में आ रही थी वह देने को तैयार थे। इसके बदले मंदिर कमेटी से दूसरी जगह मांगी थी, लेकिन मंदिर कमेटी ने देने से इंकार कर दिया। वहीं मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का कहना कि प्रशासन ने इस बार मेला स्थल की नीलामी कर दी है। इससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

यहां बता दें कि विगत दिवस भी ठेकेदार और मंदिर कमेटी के बीच मुंडन स्थल को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और मामले को शांत कराया था। बहरहाल अब कल्याणी नदी के किनारे खुली दुकानों के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है। कारण अगर ठेकेदार ने चाहरदीवारी बनायी तो दुकानों तक पहुंचने का कोई रास्ता बंद हो जाएगा। इससे उनका कारोबार चौपट होगा।

 

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज