बरेली: IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान की अनुमति से 20 जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी

बरेली, अमृत विचार। पिछले 6 माह से प्रदेश में भंग चल रहे आईएमसी संगठन का पुनर्गठन करते हुए आज बीस जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी की गई। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान की अनुमति से प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने आज बीस जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें सपा, बसपा, और राष्ट्रीय लोकदल से आए पदाधिकारियों को भी जगह देते हुए जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिनमें प्रमुख रूप से सपा से आए समीर मुहम्मद को औरैया, डॉक्टर जफर खान को गौतमबुद्ध नगर, और अकरम चौधरी को गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस के अतिरिक्त बसपा से आए सय्यद अतहर अली को झांसी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आईएमसी के वरिष्ट नेताओं के साथ युवा वर्ग पर भी भरोसा जताते हुए जिलाध्यक्ष बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई और सम्मान दिया गया है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की सूची
नाम जिलाध्यक्ष
अब्दुल कयूम गोण्डा
आबिद हुसैन सिद्धार्थ नगर
इमरान खान बागपत
डॉक्टर शाहनवाज कुरैशी हापुड़
मौलाना जावेद अख्तर बहराइच
एडवोकेट स्वराज खान हाथरस
समीर मुहम्मद औरैया
अकरम अली चौधरी गाजियाबाद
डॉक्टर जफर खान गौतमबुद्ध नगर
अकील कुरैशी आगरा
नज़म सिद्दीकी कुंडा प्रतापगढ़
मौलाना फुरकान रज़ा हरदोई
सलमान उमर श्रावस्ती
शोएब नज़ीर फतेहपुर
सलमान खान लखीमपुर
सैयद अतहर अली झांसी
डॉ हाशिम अली चित्रकूट
डॉक्टर शाहरून मलिक बिजनौर
सैयद हुसैन कादरी सीतापुर
राशिद खान जौनपुर
बता दें सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है के तीन माह में टीम गठित कर प्रदेश नेतृत्व को सूचित करें। उधर लिस्ट जारी करने से पूर्व आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के आवास पर मीटिंग हुई जिसमें आईएमसी प्रमुख ने निर्देश देते हुए कहा के ईद के तुरंत बाद सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाए मौलाना ने कहा के अति शीघ्र गांव-गांव तक टीम गठित हो जानी चाहिए। इस दौरान डॉक्टर नफीस खान, मुहम्मद नदीम खान, मुनीर इदरीसी, नदीम कुरैशी, अफजाल बेग, डॉक्टर रिजवान अंसारी, मौलाना एहसानुल हक, साजिद सकलैनी, तकदीरुल हसन मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: दवा लेने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत