Attention Please : दून एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनों का बदला गया रुट, यात्रा से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट के उप रेलखंड रुदौली बड़ागांव देवराकोट सोहावल के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण देहरादून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी,इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त,आंशिक ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संख्या 04203/04204 अयोध्या कैंट-लखनऊ स्पेशल 2 से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
बदले मार्ग वाया प्रतापगढ़ से चलेंगी ये ट्रेन
1 से 9 अप्रैल तक ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा जं-योग नगरी ऋषिकेश देहरादून एक्सप्रेस, 13307 किसान एक्सप्रेस, 13151 सियालदह एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर-अमृतसर 3 से 5 अप्रैल, 15636 गुवाहाटी-ओखा 3 अप्रैल, 15668 कामाख्या-गांधीधाम 5 अप्रैल को वाया वाराणसी जं -प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेंगी। वहीं 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, 13308 किसान एक्सप्रेस 1 से 9 अप्रैल, 18104 अमृतसर -टाटानगर 5 से 7 अप्रैल, 15635 ओखा-गुवाहाटी 7 अप्रैल, 15667 गांधीधाम -कामाख्या 8 अप्रैल को वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेंगी।
वाया सुल्तानपुर होकर चलेंगी ये ट्रेन
13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 2, 6, 7, 9 अप्रैल, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 2, 4, 6, 7, 9 अप्रैल,
15623 भगत की कोठी-कामाख्या 4 अप्रैल, 15934 अमृतसर -न्यू तिनसुकिया 7 अप्रैल वाया लखनऊ-सुल्तानपुर -वाराणसी होकर चलेंगी।
इन ट्रेनों का होगा बाराबंकी रुट से संचालन
15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 2, 6, 7, 9 अप्रैल, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर 4 अप्रैल,
एवं 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत 2 व 9 अप्रैल वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 3, 4, 6, अप्रैल, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 3 व 10 अप्रैल, 19053 सूरत-मुजफ़्फरपुर 7 अप्रैल वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा जं होकर, 09465 अहमदाबाद -दरभंगा 7 अप्रैल, 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 1, 3, 5, 8 अप्रैल वाया बाराबंकी-गोंडा -गोरखपुर-छपरा होकर, 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या 3 अप्रैल 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर 6 अप्रैल वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर चलेंगी।
आंशिक निरस्तीकरण / आंशिक ओरिजिनेशन
03220 गोमती नगर-पाटलीपुत्र जं 7 अप्रैल को आंशिक ओरिजिनेशन अयोध्या कैंट से , 03219 पाटलीपुत्र जं -गोमती नगर 8 अप्रैल को आंशिक निरस्तीकरण अयोध्या कैंट तक रहेगी ।
ये भी पढ़ें - UP News : एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी शराब-बीयर, 10 से 20 रुपये तक बढ़ेंगे दाम