मुरादाबाद : पुलिस अकादमी से सीतापुर रवाना हुए माउंटेड पुलिस के 20 घोड़े

23 मार्च को पुलिस अकादमी में उतरी थी 35 घोड़ों की खेप, स्क्रीनिंग व नामकरण के बाद हुई घोड़ों की रवानगी

मुरादाबाद : पुलिस अकादमी से सीतापुर रवाना हुए माउंटेड पुलिस के 20 घोड़े

मुरादाबाद, अमृत विचार। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी ने बुधवार को माउंटेड पुलिस के 20 घोड़े पीटीसी सीतापुर भेज दिए। पुलिस अकादमी की अश्वशाला से घोड़ों की खेप चार ट्रकों में भरकर रवाना की गई। शेष 15 नए घोड़े पुलिस अकादमी के अश्वारोही दल में शामिल हो गए।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल के दिनों में राजस्थान व दिल्ली से 75 घोड़ों की खरीद की। इसमें विदेशी नस्ल के 52 घोड़े व शेष 23 घोड़े देसी नस्ल के शामिल हैं। बताया जाता है कि विदेशी नस्ल के एक घोड़े की कीमत चार लाख 20 हजार रुपये है। जबकि देसी नस्ल के एक घोड़े की कीमत तीन लाख 19 हजार रुपये है। 23 मार्च को 19 घोड़ों की पहली खेप डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी पहुंची। 

शेष 16 घोड़े भी तीन दिनों के भीतर पुलिस अकादमी की अश्वशाला में पहुंच गए। स्क्रीनिंग टीम ने पुलिस अकादमी की अश्वशाला में सभी घोड़ों का निरीक्षण किया। तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग टीम में शामिल नवीं वाहिनी पीएसी की सेना नायक ख्याति गर्ग, पीटीसी के एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह व मूंढापांडे में तैनात वेटनरी डाक्टर ऋषि किशोर शामिल रहे। तीन सदस्यीय समिति ने नए घोड़ों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया। स्क्रीनिंग टीम की जांच रिपोर्ट में सभी घोड़े स्वस्थ्य मिले। शेष 40 घोड़े लखनऊ भेजे गए।

 पुलिस अकादमी के एएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर 35 में से 20 घोड़े स्क्रीनिंग व नामकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को सीतापुर पीटीसी रवाना कर दिए गए। नए घोड़ों की खेप में से महज 15 घोड़े ही पुलिस अकादमी को हिस्से में मिले। हालांकि पुलिस अकादमी में पहले से ही घोड़ों की भारी भरकम फौज है। प्रशिक्षकों की मदद से नए घोड़े सूबे के चार पुलिस केंद्र लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर व सीतापुर में प्रशिक्षित किए जाएंगे। नए घोड़ों को दौड़ व कूद सिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शापिंग मॉल में सिक्योरिटी गार्ड ने तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म