अमेठी में 'मेरा घर-राहुल गांधी का घर' की चली मुहिम, बच्चे भी कर रहे कैंपेन

अमेठी में 'मेरा घर-राहुल गांधी का घर' की चली मुहिम, बच्चे भी कर रहे कैंपेन

अमेठी, अमृत विचार। राहुल गांधी को सरकारी आवास छोड़ने का नोटिस जारी होने के बाद अमेठी में मेरा घर राहुल गांधी का घर की मुहिम चल गई है। लोग अपने घरों के सामने खड़े होकर मेरा घर राहुल गांधी का घर का स्टीकर लगाकर फोटो शेयर कर रहे । इस मुहिम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लेकर अमेठी की आम जनता शामिल हैं। अमेठी के लोग राहुल और उनके परिवार के लिए घर व जमीन देने को तैयार हैं।

मनोज कश्यप और रामसिंह से मुहिम की हुई शुरुआत
शाहगढ़ निवासी मनोज कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल को आप घर से निकाल सकते हैं। अमेठी वालों के दिल से नहीं। कहा कि वे अपना बना बनाया मकान राहुल गांधी को निशुल्क रजिस्ट्री करने को तैयार हैं। वही अमेठी शहर के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रामसिंह ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते लिखा कि 'राहुल गांधी को मकान 22 अप्रैल तक खाली करने की नोटिस है। वैसे मैं कांग्रेसी तो नहीं लेकिन उनके लिए अमेठी में घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये कीमत की अपनी जमीन मुफ्त दूंगा'। जिसके बाद अमेठी जिले में मेरा घर राहुल गांधी का घर की मुहिम चल गई । जायस, मुसाफिरखाना, अमेठी व गौरीगंज तहसील क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों के सामने खड़े होकर मेरा घर राहुल गांधी का घर का स्टिकर लगाकर कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं। कैंपेन में अमेठी के युवा और बच्चे भी भाग ले रहे हैं ।

संसद सदस्यता खत्म होने पर मिली नोटिस
राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दो साल की सजा के बाद संसद सदस्यता समाप्त होने पर बीते सोमवार को राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास खाली करने के नोटिस पर जिले के कांग्रेसियों में जहां खासा आक्रोश है वहीं समाज के अन्य वर्ग के लोग भी खुलकर बोल रहे हैं। और राहुल गांधी को अपना घर देने व अमेठी में घर बनाने के लिए जमीन देने की पेशकश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -UP News: सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार बने CM योगी के औद्योगिक सलाहकार