Karnataka Assembly Election Date : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को एक चरण में होगा मतदान, यहां जानिए मुख्य बातें
नई दिल्ली। भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को करेगा। विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होंगे और मतदान की गणना 13 मई को होगी। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीट हैं।
तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें जीती थीं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 29, 2023
नोटिफिकेशन की तारीख- 13 अप्रैल
नामांकन की आखिरी तारीख- 20 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी- 21 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की तारीख- 24 अप्रैल
मतदान- 10 मई
नतीजे- 13 मई
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं। कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं। 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे। 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे। 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है... इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी। लोग (मतदान करने) आ जाएंगे।
कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। इस बीच, विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है।
All arrangements will be made at the polling station for the convenience of senior citizens & PwD voters. For the first time, home voting facility is also there in Karnataka for 12.15 lakh 80 years + & 5.55 lakh benchmarked PwD voters: CEC #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/80k1k1JKn6
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) March 29, 2023
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार (30 मार्च) के बाद जारी की जाएगी। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
5 साल में तीन सीएम बदले
कर्नाटक में पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही। 5 साल में तीन बार राज्य में सीएम बदले सबसे पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली।
वे 23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे। इसके बाद येदियुरप्पा 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने। वे राज्य के मौजूद सीएम हैं।
Over 9.17 lakh first-time voters to participate in the elections in #Karnataka.Also under Advance Application Facility, over 1.25 lakh applications were received from 17 years+ youth, out of which around 41,000 applications received from youth turning 18 years by April 1st, 2023 pic.twitter.com/jkt88vfs0Y
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) March 29, 2023
ये भी पढ़ें : देश को मिला पहला 'अग्निवीर बैच', चार महीने के प्रशिक्षण के बाद सेवा देने के लिए तैयार