हल्द्वानीः टनकपुर रोड पर नगर निगम बनाएगा मल्टीस्टोरी पार्किंग व दुकानें

हल्द्वानीः टनकपुर रोड पर नगर निगम बनाएगा मल्टीस्टोरी पार्किंग व दुकानें

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के टनकपुर रोड में नगर निगम मल्टीस्टोरी पार्किंग, दुकानें और मल्टीप्लेक्स निर्माण करने की योजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम ने डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस निर्माण कार्य के लिए नगर निगम बांड जारी कर बाजार से रुपये जुटाएगा। 

वर्तमान समय में टकनपुर रोड के समीप एक बड़ा भूखंड स्थित है, जहां पर वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था है। इसी भूमि पर नगर निगम मल्टीस्टोरी पार्किंग, दुकानें तथा शहर का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स का निर्माण कराएगा। 

नगर निगम की ओर से डीपीआर बनाने के बाद इसके लिए बजट की व्यवस्था करेगा। मल्टी स्टोरी पार्किंग, मल्टीप्लेक्स व दुकानों के निर्माण में होने वाले खर्च के लिए बजट की व्यवस्था बाजार से की जाएगी। इसके लिए नगर निगम बाकायदा बांड जारी करेगा।
  
इधर, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से हल्द्वानी नगर निगम की क्रेडिट रेटिंग की जा रही है। एक दो महीने में नगर निगम की क्रेडिट रेटिंग आ जाएगी। इसके बाद नगर निगम अपने बांड जारी करेगा। बांड में नगर निगम बाजार दर से अधिक ब्याज देगा। बांड को 5 से 7 सालों तक के लिए जारी किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- रिश्ते पर कलंकः फूफा की करतूत ने किया शर्मसार, नाबालिग से यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार