रुद्रपुर: G20 - विदेशियों की सुरक्षा को बॉर्डर पर रोके भारी वाहन

रुद्रपुर, अमृत विचार। रामनगर में शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मंगलवार सुबह से ही जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। इसमें खासतौर पर रामपुर-हल्द्वानी हाईवे स्थित बार्डर पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था, वहीं विदेशी मेहमानों के काफिले से पहले शहर को जीरो जोन घोषित कर दिया गया। इसके चलते कुछ देर तक शहर के हाईवे की आवाजाही बंद हो गई और मार्गों पर सन्नाटा छा गया।
मंगलवार को सुबह से ही रामपुर-हल्द्वानी हाईवे और काशीपुर-जसपुर हाईवे पर पुलिस की गाड़ियां और जगह-जगह पुलिस बल तैनात हो चुका था। सुबह नौ बजे तक पूरे शहर में पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। वहीं रामपुर-हल्द्वानी हाईवे स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप कोतवाली बार्डर पर पुलिस के जवान तैनात हो गए। वाहनों की चेकिंग के साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहा।
दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली से विशेष विमान में बैठकर भारत समेत 17 देशों के 58 प्रतिनिधि एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पुलिस ने विदेशी मेहमानों को सुरक्षा घेरे में घेर लिया। दोपहर दो बजे शहर के पांच सितारा होटल में खाना खाने के बाद साढ़े तीन बजे विदेशी मेहमानों का काफिला निकला।
उससे एक घंटा पहले ही पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर सम्मेलन स्थल को जीरो जोन घोषित कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आवाजाही ठप कर दी और काफिला निकल गया। मंगलवार को शहर की सीमा व हाईवे किलेबंद तरीके से अभेद्य चक्रव्यूह में तब्दील रहे।