काशीपुर: लखनऊ में चिराग, मंदीप व मनोज ने जीते आठ पदक

7 अप्रैल को ब्राजील पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

काशीपुर: लखनऊ में चिराग, मंदीप व मनोज ने जीते आठ पदक

चिराग बरेठा ने तीन स्वर्ण जीत इतिहास रचा

काशीपुर, अमृत विचार। लखनऊ में आयोजित पांचवी नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में काशीपुर के चिराग बरेठा ने तीन स्वर्ण, बाजपुर की मंदीप कौर ने एक स्वर्ण व दो रजत और रुद्रपुर के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

23 से 26 मार्च तक लखनऊ में नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मानपुर रोड काशीपुर निवासी चिराग ने शानदार प्रदर्शन कर एकल वर्ग में स्वर्ण, डबल्स में पंजाब के राजकुमार के साथ खेलकर स्वर्ण, मिक्स डबल्स में बाजपुर की मंदीप कौर के साथ खेलते हुए भी स्वर्ण पदक हासिल किया है।

बाजपुर की मंदीप कौर ने मिक्स डबल्स में स्वर्ण, एकल व डबल्स में तमिलनाडु की संथिया के साथ खेलते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि रुद्रपुर के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने डबल्स में ओडिशा के दीप रंजन के साथ खेलते हुए स्वर्ण तथा एकल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।

चिराग ने बताया कि 7 अप्रैल को ब्राजील में होने वाली ब्राजील पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना है। इसके लिए लखनऊ में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच गौरव खन्ना से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के बाद रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए चयन होगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक पाने के बाद भी तीन साल से सरकारी सेवा से महरूम हैं। जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही नौकरी देने की गुहार लगाई है।