अयोध्या: बिना तारीख के ही आया स्कूल चलो अभियान का फरमान, 31 मार्च तक तैयारियां पूरी करने के आदेश जारी
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए स्कूल चलो अभियान की तैयारी के निर्देश बिना तिथि घोषित किए ही जारी किए गए हैं। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 31 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि अभियान के शुभारंभ की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। जिसकी सूचना अलग से दी जायेगी। शुभारंभ की तारीख घोषित न होने से खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों में असमंजस बना है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 25 मार्च को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जाना है। अभियान के नोडल अधिकारी निदेशक बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। अभियान के तहत जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार, हैंडबिल, वाल राइटिंग समेत विकास खण्ड और स्कूल स्तर पर रैली और प्रभात फेरी निकाली जानी है। आदेश में कहा गया है कि अभियान से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एक कैलेण्डर आफ एक्टीविटीज भी तैयार करेंगे। इसी के माध्यम से अभियान का संचालन होगा। इसके अलावा छात्र नामांकन, आऊट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हाकन किया जाएगा।
जारी निर्देश में कहा गया है कि विकास खण्ड स्तर पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों, छात्र नामांकन तथा उपस्थिति की स्थिति का विश्लेषण किया जाए तथा लक्ष्य निर्धारित किये जाये।न्याय पंचायत स्तर पर भी स्कूल चलो अभियान छात्र-छात्राओं नामांकन तथा उपस्थिति को बढ़ाने के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किये जाये। अब खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक असमंजस में हैं कि शुभारंभ की तिथि घोषित होती तो रुपरेखा तय करने में आसानी होती। अब ऐसे में कैलेण्डर और गतिविधियों का निर्धारण कैसे किया जाए। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि यह पूरी तरह से अव्यवहारिक आदेश जारी किया गया है। इससे विसंगतियां होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शुभारंभ तिथि शासन द्वारा जारी की जायेगी, अभियान की रुपरेखा तय करने में कोई विसंगति नहीं आयेगी।
ये भी पढ़ें - एनएसएस से होता सामाजिक व बौद्धिक विकास :कुलपति