प्रयागराज: पेट्रोल पंप विवाद में हिंदुस्तान पेट्रोलियम से जवाब तलब
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्योहरा मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए याची के चयन को निरस्त कर विपक्षी को आवंटित करने के खिलाफ प्रत्यावेदन निरस्त करने की वैधता चुनौती याचिका पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के चीफ रीजनल मैनेजर व अन्य विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 24 अप्रैल नियत की गई है। यह आदेश न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी तथा न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल की खंडपीठ ने शेर सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।
याची के अधिवक्ता का कहना है कि याची का डीलरशिप के लिए चयन निरस्त करने की चुनौती याचिका पर कोर्ट ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सुनकर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि याची का चयन निरस्त करने का आदेश नये सिरे से लिए गए निर्णय पर निर्भर करेगा। याची के अधिवक्ता का कहना है कि चीफ रीजनल मैनेजर ने कोर्ट की टिप्पणी पर विचार नहीं किया और मनमाना आदेश दे दिया है।आवंटन नियमों की अनदेखी की गई है। एक ही आदेश से याची का डीलरशिप में चयन निरस्त कर विपक्षी को आवंटित करना नियमों का खुला उल्लंघन है, जिसे रद्द किया ही जाना चाहिए।
याची का यह भी कहना है कि बिजनौर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने रीजनल प्रबंधक हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मेरठ पर दबाव डालकर याची का चयन निरस्त कराया। शिकायतकर्ता अनुराग चौहान जिला अध्यक्ष के पुत्र हैं। कोर्ट ने इन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: राम जन्मभूमि को लेकर विवादित बयान के मामले में ओवैसी को राहत