बरेली: जंक्शन पर नो पार्किंग में बेकाबू ऑटो और ई-रिक्शा
On
बरेली, अमृत विचार : आरपीएफ की कार्रवाई और अधिकारियों की फटकार के बावजूद बरेली जंक्शन पर ऑटो व ई-रिक्शा चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पार्किंग का ठेका होने के बावजूद सवारियों को स्वचलित सीढ़ियों के आगे लगाकर बैठाया जाता है। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन पर देरी से पहुंची एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, परेशान यात्री ट्वीटर पर कर रहे शिकायत
इसके अलावा आरक्षण कार्यालय और मुख्य द्वार की तरफ से आने वाली सवारियों को भरने के लिए आरक्षण कार्यालय के आगे वाहनों को लगा लेते हैं। बीते दिनों तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ने फटकार लगाई थी। बावजूद इसके इन पर कोई असर नहीं पड़ा।
ये भी पढ़ें - बरेली: 13 लाख रुपये के बकायदार की दुकान पर निगम ने चस्पा किया नोटिस, हड़कंप