बरेली: जंक्शन पर देरी से पहुंची एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, परेशान यात्री ट्वीटर पर कर रहे शिकायत
बरेली, अमृत विचार : ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भी राप्ती गंगा, प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस, सरयू यमुना, उपासना एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों जंक्शन पर देरी से पहुंचीं, जिससे यात्री परेशान हुए। यात्रियों द्वारा ट्वीटर पर ट्रेनें लेट होने की शिकायतें की गईं। रेलवे के अधिकारी ट्रेनों के लेट होने का कारण हैवी ट्रैफिक बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: 13 लाख रुपये के बकायदार की दुकान पर निगम ने चस्पा किया नोटिस, हड़कंप
बरेली जंक्शन पर 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 6 घंटा, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 4 घंटा 34 मिनट, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटा 2 मिनट, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटा 29 मिनट, 12327 उपासना एक्सप्रेस 2 घंटा 16 मिनट, 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 4 घंटा 37 मिनट, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घंटा 27 मिनट, 12353
हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस 1 घंटा 34 मिनट, 13429 मालदा टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 12 मिनट, 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 1 घंटा 27 मिनट, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 1 घंटा 21 मिनट, 14512 सहारनपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटा 48 मिनट, 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 3 घंटा की देरी से पहुंची।
ये भी पढ़ें - बरेली: बदांयू रोड पर पांच अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चला बीडीए का बुलडोजर