PHOTOS : भारतीय दूत ने की नए अमेरिकी राजदूत से मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर की चर्चा
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत के लिए नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से मुलाकात की एवं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
उनकी यह मुलाकात गार्सेटी के शुक्रवार को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद हुई। गार्सेटी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के करीबी सहयोगी हैं और उन्हें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ दिलाई।
भारतीय राजदूत संधू ने शुक्रवार को बैठक के बाद ट्वीट किया, "एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ लेने पर बधाई।" उन्होंने कहा, ‘‘... वह भारत रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच हमने अपने नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप, द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए कुछ तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।" संधू ने कहा कि वह गार्सेटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद जनवरी 2021 से खाली है।
ये भी पढ़ें:- घट रहा सौर मंडल का सबसे बड़ा तूफान! नासा ने जारी की तस्वीर... क्या आपने देखी?