Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदलते मौसम से तापमान गिरा, धरासू बैंड के पास मलवा गिरा, आवागमन बाधित

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदलते मौसम से तापमान गिरा, धरासू बैंड के पास मलवा गिरा, आवागमन बाधित

देहरादून, अमृत विचार। बदलते मौसम के मिजाज ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में बादल छाये हुए हैं। शुक्रवार रात की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं, आज शनिवार सुबह गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के पास मलवा व बोल्डर आने से बंद हो गया।  

जिसके बाद छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है, उत्तराखंड में चार दिन तक लगातार हिमपात से उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चोटियां लकदक हो गई हैं। 

मार्च में जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमवीर माइनस 20 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

मार्च में अमूमन ठंड समाप्त होकर गर्मी का अहसास होने लगता है। नवंबर से लेकर फरवरी तक हिमपात के बाद मार्च से बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है। 

इस बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मार्च में जमकर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। बर्फबारी के चलते वहां तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

हल्द्वानी मे हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी तो सुबह होते-होते मौसम ने अपना मिजाज बदला और एकदम मौसम साफ हो गया। फिलहाल, अब धूप खिली है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः किच्छा पुलिस ने 11 वारंटियों को किया गिरफ्तार