मुरादाबाद : डॉक्टर अंकल देखने के लिए तो आते हैं न?...आयोग के अध्यक्ष ने बच्चों से पूछा
राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल की व्यवस्था देखी
जिला अस्पताल में बच्चे के परिजनों से जानकारी करते आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा।
मुरादाबाद,अमृत विचार। बच्चों डॉक्टर अंकल देखने के लिए आते हैं न?....खाना और दवाई समय पर तो मिलती है? यह सवाल जिला अस्पताल पहुंचे राज्य बाल संरक्षण के आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से किए। उन्होंने न सिर्फ बच्चों से व्यवस्थाओं के बारे में जाने बल्कि परिजनों से चिकित्सीय सेवाओं के संबंध में बात की। उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने सबसे पहले पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। यहां दस बच्चे भर्ती थे, जिनका उपचार चल रहा था। आयोग के अध्यक्ष ने बच्चों की तीमारदारी कर रहे परिजनों से बच्चों को भोजन के रूप में दिए जा रहे भोजन, नाश्ता, दवा आदि की जानकारी लेते हुए उनकी परेशानी पूछी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के व्यवहार के बारे में भी जानकारीकी।
इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल जानते हुए सभी के तीमारदारों से अलग-अलग वार्ता भी की। बताया अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार चल रहा है। मरीजों के तीमारदारों से भी किसी परेशानी की जानकारी नहीं मिली। निरीक्षण के समय सीएमएस डॉ. हीरा सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. एसएस कक्कड़, डॉ. राजेन्द्र सैनी, पूर्व सीएमएस डॉ. शिव सिंह सहित जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे।
खांसी, जुकाम और सांस के से रोगियों की होगी सैंपलिंग
मुरादाबाद। कोरोना व इंफ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग भी बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड में आ गया है। सभी सीएचसी-पीएचसी समेत स्वास्थ्य केंद्रों पर खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों की सैंपलिंग होगी। सैंपलों को जांच के लिए मेरठ मेडिकल भेजा जाएगा। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी बाहर से आने वाले लोगों के नमूने लिए जाएंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से कोविड को लेकर गाइडलाइंस प्राप्त हुई है। मरीजों से अपील है कि वह आगे आकर कोरोना की जांच कराएं। इसके अलावा मास्क का नियमित उपयोग करें। बताया कि फिलहाल जिले में किसी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी और उनकी पार्टी करे अदालत के आदेश का सम्मान