बहराइच: CM योगी के निर्देश पर गांवों में हाईटेक अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार, शिफ्ट होंगी राशन की दुकानें
बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के अनूठी पहल पर जिले के बलहा विकास खंड में पांच अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही इन भवनों में कोटे की दुकान का संचालन होगा। इस दुकान से ही कार्ड धारक खाद्यान्न लेकर जाएंगे। प्रदेश के 75 जिले में अन्नपूर्णा भवन का निमार्ण करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था।
उसी क्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के निर्देशन में विकास खंड बलहा में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण शुरू हुआ था। जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। विकास खंड के ग्राम पंचायत नानपारा देहाती, मझौवा भुलौरा, नौसर गुमटिहा, लक्ष्मणपुर मटेही और भवनिया पुर बनघुसरी में भव्य अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया गया है।
सभी भवनों का उद्घाटन विधायक बलहा सरोज सोनकर और नानपारा विधायक राम निवास वर्मा द्वारा किया गया है। इन सभी अन्नपुर्णा भवनो के माध्यम से सरकार अपने नागरिकों को गेहूं, चावल, और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
राशन के साथ यहां से आय जाति जन्म निवास प्रमाण-पत्र आधार पेंशन व अन्य सेवाएं मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जा सकेंगे। सभी अन्नपूर्णा भवनो को संबंधित ग्राम पंचायत के कोटेदारों को हस्तगत कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मनरेगा के तहत अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हुआ है। जल्द ही इन्हीं दुकानों में खाद्यान्न का निर्माण शुरू होगा।
इनको मिला भवन
खंड विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत नानपारा देहाती में बने अन्नपूर्णा भवन को सरोज बैग, मझौवा भुलौरा में प्रीति श्रीवास्तव, नौसर गुमटिहा में तालुकदार, लक्ष्मणपुर मटेही में मोमिन और भवनिया पुर बनघुसरी में संतराम कोटेदारो को सौंपा गया है। प्रत्येक अन्नपूर्णा भवनों में दो मॉडल शॉप का निर्माण कराया गया है, जिसमें प्रथम दुकान सार्वजनिक खाद्य वितरण केंद्र हेतु तथा दूसरी मॉडल शॉप को सीएचसी के लिए आवंटन की गई है।