काशीपुरः नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में तालाबंदी करने की चेतावनी
2.jpg)
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तरी काशीपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मियों ने शीघ्र वेतन देने पर नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की समितियों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
बुधवार को चीमा चौराहा के पास स्थित समिति कार्यालय परिसर में कर्मचारी पांच महीने के वेतन की मांग को लेकर 9वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे। कर्मचारियों ने कहा कि समिति कर्मियों के समर्थन में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की समितियों का काम बंद करने के लिए उच्चाधिकारियों को नोटिस दिया गया है।
केवल समिति सदस्यों के कार्यों को छोड़कर विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने शीघ्र कर्मियों की न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं करने पर दोनों जिलों में तालाबंदी कर दी जाएगी। इस मौके पर अतुल कुमार सिंह, हरीश जोशी, सचिन कुमार, मनोज कुमार, समरपाल, मान सिंह, बसंत पांडे, गोवर्धन प्रसाद, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- चम्पावतः नाबालिग से दुष्कर्म करने पर 20 साल की सश्रम कैद, 40 हजार का लगाया जुर्माना