अयोध्या : भांजे का रिश्ता देख लौट रहे दो भाइयों समेत तीन की हादसे में मौत 

बस्ती विक्रमजोत के पास हुआ था हादसा

अयोध्या : भांजे का रिश्ता देख लौट रहे दो भाइयों समेत तीन की हादसे में मौत 

अयोध्या, अमृत विचार। बस्ती जिले के विक्रमजोत क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में यहां के ग्राम सभा कादीपुर के मजरे बंदी दासपुर निवासी दो सगे भाइयों के साथ एक अन्य की मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही परिवार में पहुंची मातम छा गया। 

गांव के रहने वाले शिव मोहन पाठक व हरि मोहन पाठक मंगलवार को अपने भांजे के लिए लड़की देखने बस्ती गए थे। वापसी में विक्रमजोत के पास हुए सड़क दुर्घटना में दोनों भाई की मृत्यु हो गई। मृतक शिव मोहन पाठक उर्फ लल्लन पुत्र चंद्रकेतु पाठक गांव में खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

परिवार में चार लड़के, पत्नी व एक बहू है। हरिमोहन पाठक के भी तीन बेटे हैं। वह आईटीआई अमोना अयोध्या में शिक्षक थे। वहीं साथ में गए बगल गांव मिश्राना के सुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू पुत्र राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की भी हादसे में मौत हो गई। गुड्डू पेंटिंग व मजदूरी का कार्य करते थे। परिवार वालों ने बताया कि पोस्टमार्टम बाद तीनों शवों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : ध्वस्त की गई नाली और रास्तों पर छलका निवासियों का दर्द, प्रदर्शन कर दी चेतावनी